Home » कंगनवाल पंचायत द्वारा निकाली गई नशे के खिलाफ रैली

कंगनवाल पंचायत द्वारा निकाली गई नशे के खिलाफ रैली

लुधियाना, निखिल दुबे: पंजाब लंबे समय से नशे की एक गंभीर समस्या से जूझता रहा है. यह सिर्फ कुछ लोगों की लत नहीं है, बल्कि पूरे समाज की सेहत, सुरक्षा और भविष्य पर खतरा बन चुकी है. हजारों परिवार टूट चुके हैं, युवाओं की जिंदगियां अंधेरे में जा रही है और गांवों में डर का माहौल हैं. इसी सच्चाई को स्वीकार करते हुए पंजाब सरकार ने “युद्ध नशियां विरुद्ध” अभियान शुरू किया, एक ऐसा राज्यव्यापी आंदोलन, जिसका उद्देश्य सिर्फ नशा तस्करों को पकड़ना नहीं, बल्कि नशे की पूरी जड़ को खत्म करना है. सरकार ने यह समझा कि नशे के खिलाफ लड़ाई केवल पुलिस नहीं जीत सकती. इसलिए ग्राम पंचायतों को इस अभियान का हिस्सा बनाया गया. जिसमे लुधियाना के कंगनवाल पंचायत भी सरकार के इस मुहिम का हिस्सा बनी आज कंगनवाल पंचायत द्वारा नशे के खिलाफ रैली निकाली गई. कंगनवाल पंचायत के समस्त मेंबर और पटवारी की मौजूदगी में सभी लोग शामिल हुए. बता दे सैकड़ों पंचायतों ने अपने गांवों में नशे के खिलाफ प्रस्ताव पारित किए. इन प्रस्तावों में तय किया गया कि गांव में कोई नशा नहीं बिकेगा. नशा बेचने वालों की सूचना दी जाएगी. नशे में फंसे युवाओं की मदद की जाएगी. कई गांवों ने खुद को नशा-मुक्त गांव घोषित कर दिया.