बिहार, निखिल दुबे: गोपालगंज के थावे दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना के बाद कुचायकोट के JDU विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने माता को स्वर्ण मुकुट और हार अर्पित कर अपना वादा पूरा किया है। श्रद्धालुओं की उपस्थिति में संपन्न पूजा-अर्चना और आरती में विधायक की भक्ति देखने को मिली। दरअसल, सोमवार को कुचायकोट के JDU विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय ने मां थावे भवानी को स्वर्ण मुकुट और गले का हार अर्पित कर अपने वादे को पूरा किया। विधायक के बड़े भाई सतीश पांडेय और पूरे परिवार की मौजूदगी में संपन्न इस कार्यक्रम में श्रद्धालुओं ने भक्ति और उत्साह के साथ पूजा-अर्चना और आरती में भाग लिया। वहीं, विधायक पप्पू पांडेय ने कहा कि मां थावे भवानी परिवार को शक्ति देने वाली हैं और उनके आशीर्वाद से ही पूर्वजों से लेकर आज तक परिवार ने तरक्की की है। उन्होंने चोरी की घटना को दानवी हरकत बताते हुए कहा कि जैसे त्रेता युग में रावण जैसे राक्षसों का अंत हुआ था, वैसे ही इस कलयुग में भी माता दोषियों को दंड देंगी।

उन्होंने बताया कि चोरी की घटना 17–18 दिसंबर की रात हुई थी, और इसके तुरंत बाद 19 दिसंबर को उन्होंने सोशल मीडिया पर ऐलान किया था कि वे माता को पुनः मुकुट, हार और संपूर्ण श्रृंगार अर्पित करेंगे। पांडेय ने यह भी साझा किया कि दिल्ली और काशी में रहते हुए उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि मां ने स्वयं उन्हें इस सेवा के लिए चुना है। विधायक अमरेंद्र कुमार पांडेय के सख्त संदेश के बाद मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी अपने आस्था और भक्ति का इजहार किया। “जय माँ थावे भवानी” के जयकारों से पूरा माहौल भक्तिमय और भावुक नजर आया।

