Home » श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रियासी जिले में जनता को समर्पित किए पांच नव-निर्मित मंदिर

श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने रियासी जिले में जनता को समर्पित किए पांच नव-निर्मित मंदिर

कटरा, 13 जुलाई: निखिल दुबे 

आध्यात्मिकता को बढ़ावा देने और सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण के उद्देश्य से एक ऐतिहासिक पहल के तहत, श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने अपनी 75वीं बैठक में पांच नव-निर्मित मंदिरों को जुलाई माह में आम जनता को समर्पित करने की मंजूरी दी है। यह बैठक जम्मू-कश्मीर के माननीय उपराज्यपाल एवं श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष श्री मनोज सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस पहल के अंतर्गत, आज श्राइन बोर्ड द्वारा जिले के विभिन्न गांवों में स्थित पांच मंदिरों को विधिवत रूप से जनता को समर्पित किया गया। ये मंदिर निम्नलिखित स्थानों पर स्थित हैं:

गोरटा कालीका स्थान, गांव- हरोटकोटे

पंचेरी गली, गांव- डंगाकोटे

टोठे देवस्थान, गांव- टोठे

गांव- देवगढ़, तहसील भोमाग

गांव- चासाना

इन नव-निर्मित मंदिरों में प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व, श्राइन बोर्ड द्वारा स्पिरिचुअल ग्रोथ सेंटर (SGC), कटरा में तीन दिवसीय हवन व पूजन का आयोजन किया गया। यह पूजन श्राइन बोर्ड के पुजारियों द्वारा पद्मश्री प्रोफेसर विश्वमूर्ति शास्त्री के मार्गदर्शन में पारंपरिक वैदिक रीति-रिवाजों के अनुसार पूर्ण श्रद्धा से संपन्न किया गया।

इन पूर्व-संस्कारों के उपरांत, संबंधित मंदिर स्थलों पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह एवं कन्या पूजन संपन्न किए गए। प्रत्येक मंदिर में विधिवत रूप से देव प्रतिमा की प्रतिष्ठा श्राइन बोर्ड के विद्वान पुजारियों द्वारा की गई, जिसमें स्थानीय ग्रामवासी एवं बोर्ड के अधिकारीगण भी उपस्थित रहे।

नव-निर्मित मंदिरों के समर्पण समारोह के अवसर पर, श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशुल गर्ग ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा के उपरांत इन मंदिरों के प्रबंधन का उत्तरदायित्व स्थानीय समुदायों को सौंपने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को पूजा-अर्चना एवं दैनिक देखरेख का दायित्व सौंपने से न केवल सांस्कृतिक धरोहर का संरक्षण होगा, बल्कि इससे स्थानीय स्तर पर आध्यात्मिक भागीदारी भी सशक्त होगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि मंदिर परिसरों की पवित्रता सुनिश्चित करने एवं संचालन को प्रभावी बनाने के उद्देश्य से सभी मंदिरों में CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अंतर्गत, श्राइन बोर्ड ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को हलवा एवं चने का प्रसाद वितरित कर सामूहिक आशीर्वाद की परंपरा को भी आगे