Home » Dc amritsar

कौन हैं आईएएस साक्षी साहनी, बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंच कर किया ऐसा काम, ग्रामीणों ने डीसी को लगाया गले

अमृतसर, अभिषेक सिन्हा : आईएएस साक्षी साहनी: पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें अमृतसर, गुरदासपुर, मोगा, पठानकोट, तरनतारन, चोपड़ापुर, ग्लूकोजपुर, पटियाला, मोहाली, कपूरथला, जालंधर और लुधियाना शामिल हैं। जालंधर के लिए भी विकल्‍प जारी किया गया है। फिलौर में सतलुज का डूबा हुआ पानी श्री शनि मंदिर में 2 फीट तक…