Home » 13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां-कहां होगी सबसे ज़्यादा बारिश

13 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, जानिए कहां-कहां होगी सबसे ज़्यादा बारिश

नई दिल्ली, मनोज दुबे : भारत में मानसून ने अपनी रफ्तार पकड़ ली है और देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का दौर शुरू होने वाला है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 22 से 26 जून तक उत्तर-पश्चिम भारत, मध्य प्रदेश, गुजरात, और कोंकण व गोवा में जबरदस्त बारिश की चेतावनी जारी की है। उत्तर-पश्चिम भारत के तहत आने वाले इलाके जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान इन सभी राज्यों में अगले कुछ दिनों तक तेज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया है कि पूर्वोत्तर भारत में अगले तीन दिन तक भारी बारिश जारी रहेगी। इसके बाद अगले चार दिन तक छिटपुट बारिश होने की संभावना है।