पटना, निखिल दुबे : राजद सुप्रीमो लालू यादव ने सोमवार को पार्टी कार्यालय पहुंचकर राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके छोटे बेटे और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
माना जा रहा है कि लालू यादव का एक बार फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना तय है। 5 जुलाई को उन्हें औपचारिक रूप से इस पद पर घोषित किया जाएगा। राजद में इन दिनों सांगठनिक चुनाव की प्रक्रिया अंतिम चरण में है।
हाल ही में पार्टी ने अति पिछड़ा वर्ग से आने वाले मंगनी लाल मंडल को बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। उन्होंने जगदानंद सिंह की जगह ली है, जो पिछले कुछ महीनों से पार्टी गतिविधियों से दूरी बनाए हुए थे।

