Home » जम्मू-कश्मीर : मनोज सिन्हा ने की श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 75वीं बैठक की अध्यक्षता

जम्मू-कश्मीर : मनोज सिन्हा ने की श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की 75वीं बैठक की अध्यक्षता

कटरा, निखिल दुबे : जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ऐतिहासिक 75वीं बैठक की अध्यक्षता की। यह बैठक कटरा स्थित स्पिरिचुअल ग्रोथ सेंटर में आयोजित हुई। बैठक में नवगठित श्राइन बोर्ड के सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें महामंडलेश्वर श्री स्वामी विश्वेश्वरानंद गिरीजी महाराज, श्री बलेश्वर राय, डॉ. अशोक भान, श्रीमती सुधा मूर्ति, श्रीमती गुंजन राणा, डॉ. के.के. तलवार, श्री कुलभूषण आहूजा, श्री ललित भसीन और श्री सुरेश कुमार शर्मा शामिल हुए।

 

इस अवसर पर उपराज्यपाल के प्रमुख सचिव डॉ. मनदीप के. भंडारी और श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अंशुल गर्ग भी उपस्थित रहे। उपराज्यपाल ने नए सदस्यों का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि बोर्ड के माध्यम से उन्हें एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी और जनआस्था का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि यह बोर्ड न केवल तीर्थस्थल के प्रबंधन में बल्कि इसकी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने में भी अहम भूमिका निभा रहा है। उन्होंने पूर्व सदस्यों के योगदान की भी सराहना की और उनके द्वारा निर्णय प्रक्रिया में दिए गए सहयोग के लिए आभार प्रकट किया।

 

बैठक के दौरान बोर्ड ने पिछले निर्णयों की विस्तृत समीक्षा की, पिछले कार्यों की पुष्टि की और 21 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर निर्णय लिए, जिनका प्रभाव बोर्ड की कार्यप्रणाली और तीर्थयात्रियों की सेवाओं में सुधार पर दूरगामी होगा। बोर्ड ने कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को लेकर निर्णय लिए, जिनमें भवन क्षेत्र में एग्जिट ट्रैक का निर्माण और मनोकामना क्षेत्र का पुनर्विकास, कटरा में एक नए हेलीपैड का निर्माण, नया वैष्णवी भवन का विकास आदि शामिल हैं। उपराज्यपाल ने यह भी बताया कि श्राइन बोर्ड द्वारा रेयासी जिले में निर्मित पाँच मंदिरों को आगामी जुलाई 2025 में श्रद्धालुओं को समर्पित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, उन्होंने तीर्थयात्रियों की संतुष्टि और सेवाओं में निरंतर सुधार हेतु एक मजबूत फीडबैक तंत्र विकसित करने पर विशेष जोर दिया ताकि तीर्थयात्रियों के अनुभवों से मूल्यवान जानकारी प्राप्त की जा सके।