पंजाब, निखिल दुबे : आम आदमी पार्टी ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक कुंवर विजय प्रताप को पांच साल के लिए पार्टी से निकाल दिया है। अनुशासनहीनता के चलते कुंवर विजय प्रताप के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है। आम आदमी पार्टी के मुताबिक ड्रग्स के खिलाफ एक्शन पार्टी की विचारधारा का अहम हिस्सा है और जो इसमें रुकावट डालने की कोशिश करेगा, पार्टी में उसकी कोई जगह नहीं होगी। आप ने अनुशासनहीनता का हवाला देकर अमृतसर नॉर्थ विधायक को पार्टी से पांच साल के लिए निलंबित किया है। आम आदमी पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स समिति ने विधायक कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है।
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की वजह से उन्हें निलंबित किया गया है।पूर्व आईपीएस कुंवर विजय प्रताप ने बिक्रम मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस एक्शन को लेकर अपनी ही सरकार पर सवाल खड़े किए थे। सोशल मीडिया पर मजीठिया की पत्नी की विजिलेंस टीम से बहस का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कहा था कि मजीठिया जी जब जेल में थे तो मान साहब न कोई जांच नहीं कराई। कोई पूछताछ नहीं हुई। उन्हें बेल लेने दिया गया।

