Home » पंजाब में टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम, जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार

पंजाब में टारगेट किलिंग की साजिश नाकाम, जग्गू भगवानपुरिया गैंग के 5 गुर्गे गिरफ्तार

बटाला, निखिल दुबे : पंजाब पुलिस ने अमेरिका आधारित हुसनदीप सिंह की ओर से चलाए जा रहे जग्गू भगवानपुरिया गैंग के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर टारगेट किलिंग की साजिश को नाकाम कर दिया है। आरोपितों के कब्जे से पीएक्स-5 और 32 बोर के पिस्तौल बरामद किए गए हैं। खुफिया जानकारी पर आधारित यह कार्रवाई काउंटर इंटेलीजेंस पंजाब, अमृतसर देहाती और पुलिस जिला बटाला की ओर से साझा तौर पर की गई है। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान लवप्रीत सिंह, सिकंदर कुमार उर्फ गोला, ओंकारप्रीत उर्फ जश्न निवासी शाहबाद, बटाला, गगनदीप सिंह उर्फ ज्ञानी निवासी गांधी कैंप बटाला और महकप्रीत सिंह निवासी अमृतसर के तौर पर हुई है। बता दें कि गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया की मां की हत्या के बाद से सोशल मीडिया पर गैंगस्टरों के बीच विवाद चला आ रहा था। इससे साफ हो गया था कि आने वाले दिनों में गैंगवार हो सकती है, लेकिन पुलिस ने समय रहते ही टारगेट किलिंग को रोकने में सफलता प्राप्त की है।