पंजाब, निखिल दुबे: लुधियाना के चौधरी कॉलोनी में जन्माष्टमी पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कथा वाचक बलराम गोस्वामी नंद गाँव वाले ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी से जुड़ी कथाओं से जनता के मन को मोह लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान नरेंद्र तिवारी ने की। इस मौके पर कथा का आनंद लेने एवं श्री कृष्ण लीला देखने गोबिंदगढ़, मंगली, साहनेवाल से श्रद्धालु पहुंचे।

अखंड हवन यज्ञ और श्रीरामायण का अखंड पाठ किया गया। श्रद्धालुओं ने हवन में आहुतियां डालीं। देर रात 12 बजे महाआरती और ठाकुर जी का महाभिषेक हुआ। श्रद्धालुओं ने संकीर्तन कर ठाकुर जी का गुणगान किया। इस मौके पर नरेंद्र तिवारी ने कहा कि गोबिंदगढ़ वासियों के सहयोग से हर साल यहां भव्य आयोजन होते हैं। इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर बलराम गोस्वामी नंद गाँव वाले, नरेंद्र तिवारी, वार्ड 25 पार्षद पति कमलजीत सिंह बोपा राय, भरत जी, जितेन्द्र, अनिल चौधरी, अनूप तिवारी, संतोष पांडेय, अमित, मुन्ना, प्रमोद, राकेश मौजूद रहे ।

