Home » हरियाणा: एसी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

हरियाणा: एसी में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत

हरियाणा, मनोज दुबे : फरीदाबाद से एक बेहद दुखद खबर आई है। रविवार रात ग्रीन फील्ड कॉलोनी स्थित एक फ्लैट में एयर कंडीशनर (एसी) फटने से भीषण आग लग गई, जिससे घर में मौजूद तीन लोगों की दम घुटने से मौत हो गई। इस हादसे में परिवार के पालतू कुत्ते की भी मौत हो गई। स्थानीय लोगों के अनुसार, आधी रात के आसपास एक तेज़ धमाका हुआ, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। देखते ही देखते फ्लैट से काला धुआँ और आग की लपटें निकलने लगीं। इलाके के लोगों ने तुरंत दमकल विभाग और पुलिस को सूचना दी, लेकिन जब तक बचाव दल मौके पर पहुँचता, स्थिति बेकाबू हो चुकी थी। इस दुखद घटना में परिवार के मुखिया सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजैन कपूर की दम घुटने से मौके पर ही मौत हो गई। आग इतनी तेज़ी से फैली कि तीनों को बचने का मौका ही नहीं मिला। घर के अंदर मौजूद उनका पालतू कुत्ता भी आग की चपेट में आ गया। पुलिस और दमकल विभाग ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू पाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।