Home » फ्रॉड ट्रैवल एजेंट: विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों ठगने वाले दंपति हुए गिरफ्तार, 15 FIR पहले से दर्ज

फ्रॉड ट्रैवल एजेंट: विदेश भेजने के नाम पर करोड़ों ठगने वाले दंपति हुए गिरफ्तार, 15 FIR पहले से दर्ज

चंडीगढ़, अभिषेक सिन्हा: पंजाब में लगातार विदेश भेजने के नाम पर बढ़ते फ्रॉड के बीच पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस मामले में करोड़ों रुपए ठगने वाले एक दंपती को गिरफ्तार किया है।

इमिग्रेशन फर्म के दंपती गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ पुलिस ने विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर चंडीगढ़, हरियाणा, पंजाब और अन्य राज्यों के लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले इमिग्रेशन फर्म के मालिक दंपती को गिरफ्तार किया है।
बताया जा रहा है कि पंजाब के सुनाम निवासी अनुभव गर्ग और उसकी पत्नी आकांक्षा को पटियाला से पकड़ा गया। दोनों पटियाला के घुम्मन नगर में परिवार के साथ एक किराए के मकान में रह रहे थे। अनुभव को पुलिस रिमांड पर हैं, जबकि आकांक्षा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया
बताया जा रहा है कि दंपती सेक्टर-17 में वर्ल्ड वाॅक इमिग्रेशन, एशियन मैन पावर और वाइट होर्स इमिग्रेशन नाम से तीन इमिग्रेशन फर्म चला रहा था और अब तक अलग अलग राज्य के लोगों से विदेश भेजने के नाम करोड़ों रुपए की ठगी कर ली है। वर्ल्ड वाॅक और वाइट होर्स को अनुभव गर्ग चला रहा था, जबकि एशियन मैन पावर को उसकी पत्नी आकांक्षा संचालित कर रही थी। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दंपती के खिलाफ लगभग 15 एफआईआर दर्ज हैं और लगभग 200 लोगों ने शिकायत की है।