पटना, निखिल दुबे: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को अपनी मां संग पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। चिराग ने गुरु के दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया। इस दौरान गुरुद्वारा के ग्रंथी ने उन्हें सिरोपा देकर सम्मानित किया। मत्था टेकने के बाद चिराग और उनकी मां ने लंगर भी चखा।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा, “काफी समय से मेरी और मेरे परिवार की इच्छा थी कि मैं पूरे परिवार के साथ यहां आकर मत्था टेकूं। आज हम पूरे परिवार के साथ यहां आए हैं। आज जब गुरू महाराज के आशीर्वाद से मुझे, मेरे परिवार और मेरी पार्टी को इतनी खुशी मिली है, तो मैं उनका धन्यवाद करने आया हूं।”

