Home » दुबई में तेजस फाइटर जेट क्रैश, कौन थे फाइटर जेट उड़ाने वाले पायलट

दुबई में तेजस फाइटर जेट क्रैश, कौन थे फाइटर जेट उड़ाने वाले पायलट

दुबई, निखिल दुबे : एयर शो के दौरान भारतीय वायुसेना के एक जांबाज पायलट विंग कमांडर नमंश स्याल की दर्दनाक मौत हो गई. शुक्रवार (21 नवंबर) को प्रदर्शन उड़ान के दौरान IAF के तेजस LCA Mk-1 लड़ाकू विमान ने अचानक नियंत्रण खो दिया और कुछ ही सेकंड में जमीन पर आ गिरा. 37 वर्षीय स्याल लो-लेवल एरोबैटिक manoeuvre दिखा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. भारतीय वायुसेना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि पायलट को गंभीर चोटें आईं, जिनके चलते उनकी निधन हो गया. वायुसेना ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए बताया कि दुर्घटना की वजह जानने के लिए कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी गठित की जा रही है. यह तेजस विमान के 2016 में इंडक्शन के बाद दूसरी क्रैश घटना है.

विंग कमांडर नमंश स्याल हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के रहने वाले एक बेहतरीन और अनुभवी फाइटर पायलट माने जाते थे. वह 24 दिसंबर 2009 को भारतीय वायुसेना में कमीशन हुए थे और सै‍निक स्कूल सुजानपुर टिहरा से पढ़ाई की थी. नमंश स्याल अपने पीछे एक पत्नी, जो खुद भी IAF अधिकारी हैं, एक छह साल की बेटी और अपने माता-पिता को छोड़ गए हैं. परिवार के करीबी रिश्तेदारों ने .बताया कि स्याल के माता-पिता फिलहाल तमिलनाडु के सुलूर एयर फोर्स स्टेशन पर हैं, जबकि उनकी पत्नी प्रशिक्षण कोर्स के लिए कोलकाता में थीं. विंग कमांडर स्याल की शहादत की खबर से उनका गृह राज्य गमगीन हो गया है.