Home » जिला प्रधान गगनदीप उर्फ ​​सनी कैंथ की मौजूदगी में हल्का साहनेवाल में भरे गए नामांकन पत्र

जिला प्रधान गगनदीप उर्फ ​​सनी कैंथ की मौजूदगी में हल्का साहनेवाल में भरे गए नामांकन पत्र

साहनेवाल, निखिल दुबे : भाजपा लुधियाना देहाती जिला प्रधान गगनदीप उर्फ ​​सनी कैंथ द्वारा हलका साहनेवाल के सभी जिला परिषद और ब्लॉक समिति सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए।

इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा नेता गुरचरण सिंह राजपूत ने कहा कि जिला प्रधान गगनदीप उर्फ ​​सनी कैंथ की मौजूदगी में तमाम उम्मीदवारो के नामांकन पत्र दाखिल करवाए गए हैं। उन्होंने कहा पार्टी हाईकमान द्वारा जो जिम्मेदारी दी गई है उसे निभाते हुए जिलापरिषद चुनाव में भाजपा को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर पार्टी बड़ी जीत हासिल करेगी।