लुधियाना, निखिल दुबे: नवरात्री के पावन अवसर पर अलग अलग जगह माता का जागरण हो रहा हैं। भक्ति गानो ने माहौल भक्तिमय किया है। लुधियाना के ढंडारी खुर्द वार्ड 25 में भी कई जगह दुर्गा पूजा का आयोजन करवाया गया है जहा जागरण, माता की झांकी करवाया जा रहा है। जागरण देखने हजारो की संख्या में इलाकावाशी पहुंच रहे है। जगदीश कॉलोनी, विसाखा, मंगल मंडी में अलग अलग कालाकारों द्वारा माता का जागरण किया गया। बता दे नवयुवक मंगल कमेटी द्वारा करवाए जा रहे जागरन में बंटी लाडला एन्ड टीम ने माता रानी के चरणों में हाजरी लगवाई। इस मौके पर मुख्य मेहमान के तौर पर वार्ड 25 पार्षद सुखजिंदर कौर, मजदूर नेता चितरंजन कुमार, राज सिंह राजपूत, मोहमद सहजाद पहुंचे जिनका पूजा कमिटी ने स्वागत किया। पंजाब में चल रहे मजदूरों के मुद्दे पर पार्षद ने कहा किसी को डरने की जरुरत नहीं पंजाब सबका है। पूजा कमिटी से सैम्पु कुमार, अरविन्द, पवन, अनूप, गोबिंद, दीपक के साथ तमाम मेंबर मौजूद रहे।

